Video: संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के सामने लगे काला कानून वापस लो के नारे
डिजिटल डेस्क (हैदराबाद)। संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसानों के हक़ में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करते हुए नारा दिया कि काला कानू वापस लो। इस दौरान सांसद भगवंत मान ने भी कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों की तरफ देखा तक नहीं। यह सब तक हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020
सांसद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 'बहरे कानो को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो'।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर हैं और वह कुछ नेताओं से बातचीत करके सेंट्रल हॉल से बाहर निकल जाते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WLDNtu
No comments