Breaking News

दुनिया में कोविड-19 के मामले 2.1 करोड़ के पार: जॉन्स हॉपकिंस

वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.1 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 7.7 लाख के करीब पहुंच गई है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2,13,77,367 और मृत्यु दर बढ़कर 7,69,652 हो चुकी थी।

इस अपडेट के मुताबिक अमेरिका 53,06,215 मामलों और 1,69,463 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। इसके बाद ब्राजील 3,317,096 संक्रमितों और 1,07,232 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत 25,26,192 के साथ दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। इसके बाद रूस (9,15,808), दक्षिण अफ्रीका (5,83,653), मेक्सिको (5,17,714), पेरू (5,16,296), कोलम्बिया (4,45,111), चिली (3,83,902), स्पेन (3,42,8132), ईरान (341,070), ब्रिटेन (3,19,208), सऊदी अरब (2,97,315), अर्जेंटीना (2,89,100), पाकिस्तान (2,88,047), बांग्लादेश (2,74,525), इटली (2,53,438), फ्रांस (2,52,965), तुर्की (2,48,117), जर्मनी (2,24,488), इराक (1,72,583), फिलीपींस (1,57,918), इंडोनेशिया (1,37,468), कनाडा (1,23,788), कतर (1,14,809), कजाकिस्तान (1,02,287) और इक्वाडोर (1,00,688)हैं।

वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको (56,543), भारत (49,036), ब्रिटेन (46,791), इटली (35,392), फ्रांस (30,410), स्पेन (28,617), पेरू (25,856), ईरान (19,492), रूस (15,585), कोलंबिया (14,492), दक्षिण अफ्रीका (11,677) और चिली (10,395) शामिल हैं।

एसडीजे-एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19 cases cross 2.1 million in the world: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/312lHq6

No comments