Breaking News

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपराज्यपाल हाउस में स्वतंत्रता दिवस समारोह

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राज निवास में 15 अगस्त की सुबह स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।

वहीं दिल्ली सरकार ने इस बार कोरोना योद्धाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली सचिवालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है। विशेष आमंत्रण में शामिल प्रशासनिक, चिकित्सा, नसिर्ंग, पुलिस, सिविल डिफेंस और सफाई व्यवस्था के क्षेत्र में काम करने वाले यह कोरोना योद्धा हैं।

इस यादगार अवसर पर बैजल ने राज निवास में राष्ट्र ध्वज फहराया एवं गार्ड ऑफ आनर रिसिव किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, आज हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हामारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, आईए हम पुन: ईमानदारी, श्रद्धा एवं सच्चाई के साथ अपने राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लें।

उपराज्यपाल महोदय ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उप राज्यपाल सचिवालय में केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही आमंत्रित किया है।

कोरोना संकट के मद्देनजर ही दिल्ली सरकार ने भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा करीब 100 प्रमुख लोगों को ही निमंत्रित किया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।

जीसीबी/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Independence Day Celebration at Lt. Governor House with Social Distancing
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3201wsa

No comments