शिवराज ने भोपाल में ध्वजारोहण किया
भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और राज्य को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प देाहराया।
कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में राजधानी के अलावा कहीं भी सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया गया। मोती लाल नेहरु मैदान में मुख्य समारोह हुआ, जहां मुख्यमंत्री चौहान ने ध्वजरारोहण किया। उसके बाद चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम दिए अपने संदेश में मध्य प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया।
चौहान ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने और देश की रक्षा के लिए शहादत देने वालों का नमन किया। राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के लिए किए जा रहे कायरे का भी ब्यौरा दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण के चलते तय किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। सभी के चेहरों पर मास्क थे और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया।
एसएनपी/आरएचए
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3asVZxY
No comments