Breaking News

लॉकडाउन के बाद पहला तीरंदाजी विश्व कप रैंकिंग टूर्नामेंट अक्टूबर में

लुसाने (स्विटजरलैंड), 15 अगस्त (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के बाद पहली तीरंदाजी विश्व कप रैंकिंग टूर्नामेंट अक्टूबर में तुर्की के अंटालिया में खेला जाएगा।

मौजूदा यात्रा और टूर्नामेंट प्रतिबंधों के कारण इस साल के अंतर्राष्ट्रीय दौरे को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट को एक सितंबर से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है, जोकि बैक टूर तीरंदाजी अभियान की हिस्सा है।

विश्व तीरंदाजी की वेबसाइट के अनुसार, विश्व रैंकिंग दर्जा प्राप्त करने के लिए टूर्नामेंट में न्यूनतम चार देशों को भाग लेना चाहिए। छोटा कार्यक्रम व्यक्तिगत टूनार्मेंटों पर केंद्रित है और फाइनल को विश्व तीरंदाजी के डिजिटल प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

ईजेडए/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
First Archery World Cup ranking tournament in October after lockdown
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3g1l6Js

No comments