Breaking News

भारत में कोविड-19 के कुल मामले 50 लाख के पार

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए। वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गवां दी। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली।

देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं।

गौरतलब है कि भारत में 17 जुलाई को 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो कि 7 अगस्त तक मात्र 20 दिनों में दोगुना होकर 20 लाख हो गया था। वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज किए गए और 5 सितंबर तक कुल मामले 40 लाख हो गए थे। अब मात्र 11 दिनों में और 10 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़ते हुए 50 लाख के पार चले गए।

दर्ज किए गए कुल मामलों में से 9,95,933 मामले सक्रिय हैं, वहीं अब तक 39,42,360 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 82,066 लोग वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए। बीते 24 घंटों में 82,961 रोगियों को छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 78.53 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.63 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र में 10,97,856 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसके साथ यह देश के सबसे प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर बना हुआ है। यहां 30,409 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का स्थान है।

मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को अपने परीक्षण बढ़ाने के लिए कहा था। ये ऐसे राज्य हैं जिनकी पॉजीटिव मामलों की दर राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। वहीं इनमें से चार राज्य सक्रिय मामलों में आधे (53.5 प्रतिशत) से अधिक भागीदार हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मंगलवार को एक ही दिन में 11,16,842 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके साथ कुल सैंपल की जांच 5,94,29,115 हो गई है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Total cases of Kovid-19 in India exceed 50 lakhs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32AtAng

No comments