आगरा में कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद सीरो सर्वे शुरू
आगरा, 4 सितंबर (आईएएनएस) आगरा में तीन दिवसीय व्यापक सीरो सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
जिला प्रशासन ने गुरुवार शाम को घोषणा की थी कि 10 टीमें शहर के 45 स्थानों के एक हजार से अधिक लोगों के रक्त के नमूने एकत्र करेंगी।
सीएमओ आर.सी. पांडेय ने कहा कि, डरने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को शहर में एंटी-बॉडी स्तर का परीक्षण करने के लिए नमूने देने के लिए खुद से आगे आना चाहिए। एकत्र किए गए नमूने आईसीएमआर भेजे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में सीरो-सर्वेक्षण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने संकेत दिया कि स्थगित हुआ वैक्सीन परीक्षण फिर से 20 सितंबर से एस.एन. मेडिकल कॉलेज में शुरू हो सकता है।
आगरा में पिछले 24 घंटों में 75 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं, जो कि खतरे की घंटी है। वहीं इसी अवधि में एक व्यक्ति की मौत के साथ यहां मरने वालों की संख्या 108 हो गई है।
मथुरा में 53, फिरोजाबाद में 40, मैनपुरी में 53, एटा में 17 और कासगंज में 11 मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं बढते मामलों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि अधिक टेस्ट होने के कारण नए मामले सामने आ रहे हैं।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QSWJU7
No comments