ट्रंप ने विलमिंगटन को पहला वल्र्ड वार 2 हेरिटेज सिटी घोषित किया
वाशिंगटन, 3 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना में स्थित विलमिंगटन को दूसरे विश्व युद्ध के पहले हेरिटेज सिटी (विरासत शहर) के रूप में घोषित किया है। ट्रंप ने यह घोषणा द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने बुधवार को विलमिंगटन में बैटलशिप नॉर्थ कैरोलिना में अपने भाषण में कहा, आपने हमारे लिए जो किया, वह हम कभी नहीं भूलेंगे।
द हिल रिपोर्ट के अनुसार, विश्व युद्ध के दौरान विलमिंगटन उत्तरी केरोलिना शिपबिल्डिंग कंपनी की साइट थी, जिसने संघीय सरकार के आपातकालीन जहाज निर्माण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पांच साल में 243 जहाजों का निर्माण किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने पिछले साल इसके लिए कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें हर साल कम से कम एक शहर को अमेरिकी द्वितीय विश्व युद्ध के हेरिटेज सिटी के रूप में नामित करना था। यह नामांकन द्वितीय विश्व युद्ध नायकों के योगदान पर आधारित है।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lJU3WW
No comments