उप्र के बस्ती में ट्रक ने 5 मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत
बस्ती, 3 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में काम करके वापस आ रहे पांच मजदूरों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन की मौत हो गयी है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बस्ती जिले के र्हेया थाना क्षेत्र पास कप्तानगंज के पास 5 मजदूर काम करके लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने पांचों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मसिंहपुर गांव के मजदूर राशन उतारने गए थे। इसके बाद देर रात वहां से एक ट्रक पर बैठकर घर लौट रहे थे। र्हेया के आगे संसारीपुर के एक ढाबे पर उतरकर इन सभी ने देर रात भोजन किया। वहां इसके बाद सभी मजदूर पैदल ही घर को निकल पड़े। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज व हरैया पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही गंभीर रूप से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा।
विकेटी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31UJQzb
No comments