Breaking News

83,341 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 39 लाख के पार

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 39,36,747 हो गया। वहीं इसी अवधि में और 1,096 मौतें दर्ज की गई हैं। देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 68,472 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।

देश में सामने आए कुल मामलों में से 8,31,124 सक्रिय मामले हैं, जबकि वायरस से अब तक कुल 30,37,151 लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन में कुल 66,659 लोग इससे उबरे हैं, जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 77.15 प्रतिशत हो गई है।

पिछले कई महीनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन रिकवरी की संख्या बढ़ने के साथ ही भारत ने लगातार आठवें दिन 60,000 से अधिक रिकवरी दर्ज की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सक्रिय मामलों में मात्र दो प्रतिशत मामले वेंटिलेटर पर हैं, दो प्रतिशत आईसीयू में है, और 3.5 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। यह स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के आधार पर शुरुआती पहचान, अस्पताल में जल्द भर्ती और प्रभावी क्लिनिकल मैनेजमेंट के कारण संभव हो पाया है।

वहीं महाराष्ट्र कुल 8,43,844 मामलों और 25,586 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 4,65,730 मामले और 4,200 मौतें हुईं हैं।

वहीं इन दोनों राज्यों के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,69,765 टेस्ट किए गए हैं, जिसके साथ अब तक टेस्ट किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,66,79,145 हो गई है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona cases in India cross 39 lakh with 83,341 new cases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Z5Lj3K

No comments