किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने के लिए वामपंथी सांसदों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। वाम दलों के सदस्यों ने मंगलवार को किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर संसद परिसर में धरना दिया।
वामपंथी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया। वे अध्यादेशों के माध्यम से केंद्र द्वारा लाई गई किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सोमवार को कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 को एक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए पेश किए जाने के बाद ये विरोध हुए, जहां किसान और व्यापारी बिक्री और खरीद से संबंधित चयन की स्वतंत्रता का लाभ पाते हैं।
कृषि मंत्री ने कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 भी पेश किया। यह किसानों को कृषि करारों के संबंध में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पारस्परिक रूप से सहमत लाभकारी कीमत रूपरेखा पर कृषि सेवाओं और कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए कृषि व्यापार फर्मो, प्रोसेसर, थोक विक्रेताओ, निर्यातकों या बड़ी संख्या में फुटकर विक्रेताओं के साथ कृषकों का संरक्षण करते हैं, सशक्त बनाते हैं।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Fuhy6e
No comments