श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। श्रीनगर के बटमालू में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपने वाले स्थान पर पहुंचे, वे अधिक संख्या सामने आकर गोलीबारी करने लगे, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, श्रीनगर के बटमालू इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सीआरपीएफ मोर्चे पर हैं।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3c4XCTa
No comments