Breaking News

ENG VS AUS: इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड ने शुक्रवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में  6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के डेविड मलान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मेजबान इंग्लैंड ने 7 साल बाद साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले दोनों के टीमों के बीच यहां पिछला मैच 2013 में हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा टी-20 जीता है। दोनों के बीच 2018 में हुआ पिछला मैच भी इंग्लैंड जीता था। बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच रविवार को साउथैंप्टन में ही बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया 6 महीने बाद अपना पहला टी-20 मैच खेला।

डेविड मलान ने अर्धशतक जड़ा
मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मलान ने 14 पारियों में सातवीं बार टी-20 में पचास से ज्यादा रन बनाए। जोस बटलर ने भी 29 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने 14, कप्तान इयोन मोर्गन ने 5, मोइन अली ने 2, जॉनी बेयरस्टो और टॉम बेंटन ने 8-8 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की लिए एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए। पैट कमिंस को एक सफलता मिली।

डेविड वॉर्नर ने टी-20 करियर का 19वां अर्धशतक लगाया
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 19वां अर्धशतक लगाया है। कप्तान एरॉन फिंच ने 32 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 23 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। मार्क वुड ने 1 विकेट झटका।  

हेड टू हेड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 17 टी-20 मैच हुए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 7 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक 7 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने 3 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 2 जीता है, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 5 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 में हारा और 2 ड्रॉ रही थीं। 

टीमें

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बेंटन, इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ENG VS AUS T-20 Series: England edge Australia for a thrilling last-ball win in first T20, ENG VS AUS 1st T-20, England vs Australia 1st T-20
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32YFgzg

No comments