IPL-13: चेन्नई के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे गायकवाड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कोविड-19 पॉजिटिव निकले दूसरे खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ टीम के पहले आईपीएल मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गायकवाड़ ने अपने दो सप्ताह का क्वारंटीन पूरा कर लिया है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उन्हें अभी भी टीम से जुड़ने के लिए आईपीएल की शर्त के मुताबिक अपने दो अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट से गुजरना है।
वेबसाइट ने चेन्नई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्नाथन के हवाले से लिखा है, हम इंतजार कर रहे हैं कि बीसीसीआई गायकवाड़ के मुद्दे पर हमें क्लीयरंस दे। गायकवाड़ कब लौटेंगे इस बात को पता चलने में अभी दो और दिन सकते हैं।
विश्वनाथन ने कहा कि गायकवाड़ अलग आइसोलेशन फैसिलिटी में ही रहेंगे। 21 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आने के बाद चेन्नई के 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और टीम के होटल से इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। गायकवाड़ के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। चाहर ठीक हो गए थे और वह पहला मैच खेलने को तैयार हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hAeoe4
No comments