सुशांत सिंह राजपूत केस LIVE: घर से निकलीं रिया चक्रवर्ती, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आज फिर NCB की टीम करेगी पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तेजी से जांच में जुटी हुई है। आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने एक SIT गठित की है।
कल यानी सोमवार को रिया से करीब 8 घंटे और रविवार को 6 घंटे पूछताछ की गई थी। शुक्रवार को एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया।
CBI की जांच का आज 19वां दिन
वहीं सुशांत के मामले में CBI की जांच का आज (8 सितंबर) 19वां दिन है। सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी इस केस में रिया और सुशांत के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। CBI की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए कई बार बांद्रा स्थित सुशांत के घर भी जा चुकी है।
सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया ने दर्ज कराया केस
रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिया का आरोप है, प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया। सुशांत को उनकी बहन गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी। जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
अब तक की गिरफ्तारी
ड्रग्स कनेक्शन में अब तक सुशांत के स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। कैजान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। एनसीबी ने सोमवार को अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इसका नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
शोविक, सैमुअल और दीपेश 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2R2w2fA
No comments