Breaking News

Sushant Singh Death Case Live: सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन में NCB का बड़ा एक्शन, रिया के घर पहुंचकर दिया समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड पड़ने से लेकर एक्ट्रेस के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी और रिमांड तक काफी कुछ हो चुका है।आज रिया को NCB के सामने पेश होना है। वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है। सुशांत के करीबियों से पूछताछ की जा रही है। रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं।

Sushant Singh Rajput suicide case live update

  • रिया चक्रवर्ती को NCB ने दो विकल्प दिए थे। 1. NCB टीम के साथ चलने का 2. दूसरा पूछताछ में शामिल होने का
  • एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है। एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर जाकर उन्हें समन दिया है।इस टीम की अगवाई मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं। 
  • रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची NCB की टीम

दीपेश गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगा पेश
शोविक और मिरांडा के अलावा शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया। दीपेश को रविवार सुबह 10 बजे से 10.30 के बीच मुंबई के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सावंत ने माना है कि रिया और उनके भाई शोविक के कहने पर उसने ड्रग्स खरीदा था। सावंत को ये अच्छे से पता था कि जिन ड्रग्स को वो खरीद रहा है और आगे पहुंचा रहा है वो गैर-कानूनी हैं। इस मामले में NCB सावंत को पांच दिन तक कस्टडी में रखने की मांग कर सकती है। 

अब तक 6 लोग गिरफ्तार, दीपेश को सरकारी गवाह बनाएगी एनसीबी 
इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें दीपेश के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी शामिल हैं। कैजन इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। ड्रग्स मामले में दीपेश सरकारी गवाह बनेगा। इसके लिए उसकी गिरफ्तारी की गई है। रविवार को गवाह बनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनसीबी शोविक को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी के अफसर मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से भी करवाया जाएगा।

शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
उधर, कोर्ट ने शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant Singh death case live update NCB interrogate shobhik chakraborty Samuel Miranda dipesh sawant and Rhea Chakraborty CBI investigation of Sushant case live update
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2F7eRa8

No comments