USISPF: पीएम मोदी आज US-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम को करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को अमेरिका-भारत के रणनीतिक और साझेदारी फोरम (यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम-USISPF) के तीसरे वार्षिक लीडरशिप समिट को संबोधित करेंगे। पीएम भारतीय समय अनुसार राज 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल समिट में भाग लेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to deliver a special keynote address at US-India Strategic Partnership Forum's 3rd Annual Leadership Summit at 9 pm today, through video conference. (file pic) pic.twitter.com/lFahb1dWSR
— ANI (@ANI) September 3, 2020
बता दें कि, यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए काम करता है। 31 अगस्त से शुरू हुए पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन का विषय 'यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस' है। इस विषय में कई विषयों को शामिल किया गया है- जैसे भारत का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता, भारत के गैस बाजार में अवसर, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी सूचकांक (एफडीआई) को आकर्षित करने के लिए व्यवसाय करने में आसानी, तकनीकी क्षेत्रों में आम मौके और चुनौतियां, हिंद-प्रशांत आर्थिक मुद्दे, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अन्य में नवाचार।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YYUZNs
No comments