भारत में एक दिन में 72 हजार कोरोना के नए मामले
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 72,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है। इसी दौरान यहां कोविड-19 से 986 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।
कुल मामलों में से 9,07,883 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 57,44,693 लोग इससे उबर चुके हैं। अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,04,555 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 85.02 प्रतिश्त तक पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावयरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक कुल 14,65,911 मामले सामने आए हैं और कुल 38,717 मौतें हुई हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत ने एक दिन में 11,99,857 नमूनों की जांच की, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 8,22,71,654 हो गई है।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34DhQjU
No comments