Breaking News

अमेरिका के सिएटल में गोलीबारी में एक शख्स की मौत

सिएटल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी शहर सिएटल के कैपिटल हिल के पास गोलीबारी की एक घटना में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि अधिकारी 10 एवेन्यू ईस्ट एंड ईस्ट पाइक स्ट्रीट में रविवार तड़के 1 बजे गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे।

अन्य किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह घटना तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विजेता के रूप में जो बाइडन की जीत की घोषणा का जश्न मनाने के लिए बड़ी भीड़ जुटी हुई थी।

द सिएटल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि लोगों की भीड़ में से ही कोई इस गोलीबारी में शामिल रहा है या नहीं।

मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
One person killed in firing in Seattle, US
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36jfgjO

No comments