पुतिन ने कैबिनेट में फेरबदल किया
मॉस्को, 10 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उप प्रधानमंत्रियों की संख्या नौ से बढ़ाकर 10 करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैबिनेट के आधिकारिक वेबसाइट ने सोमवार को कहा कि रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक को दसवें उप प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा।
इस बीच, पुतिन ने इससे पहले कई मंत्रियों को उनके पद पर से हटाया और मिशुस्तिन ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तावित करते हुए कहा कि उनके पास विभिन्न उद्योगों में व्यापक अनुभव है।
अपने दैनिक ब्रीफिंग में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सरकार के फेरबदल को एक रेगुलर रोटेशन बताया।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eGGk0d
No comments