Breaking News

ब्रिटेन में मई मध्य के बाद से कोरोना के दैनिक मृत्यु मामलों में उच्चतम वृद्धि

लंदन, 11 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कारण 532 और लोगों की मौत हो गई है, आधिकारिक आंकड़ों ने दर्शाया कि यह मध्य मई के बाद से सबसे अधिक दैनिक मौतों की संख्या है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को जारी आंकड़ों ने दर्शाया कि नई मौतों के साथ ब्रिटेन में अब तक 49,770 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 20,412 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,33,775 हो चुकी है।

इससे पहले मंगलवार को, ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) परीक्षण और ट्रेस कार्यक्रम के प्रमुख, डिडो हार्डिग ने स्वीकार किया कि प्रणाली परीक्षण की मांग के पैमाने की भविष्यवाणी करने में विफल रही क्योंकि इस पतझड़ में स्कूल और यूनिवर्सिटी खुल गए।

हार्डिग ने सांसदों को बताया, जैसा कि स्कूल खुल गए, हमने देखा कि नियोजित क्षमता वितरण के मुकाबले मांग में काफी वृद्धि हुई। हम में से कोई भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकता था।

इस बीच, हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने कहा कि सरकार लिवरपूल में परीक्षण के बाद देश भर में बड़े पैमाने पर परीक्षण बढ़ाने के लिए तैयार है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Highest increase in corona daily death cases in the UK since mid-May
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lkTsdS

No comments