चार मई से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, 15 जुलाई तक आएंगे रिजल्ट
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। यह कहना है शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का। उन्होंने कहा कि 2020-21 के स्टूडेंट की परीक्षाएं कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दी गई हैं। हर साल यह फरवरी से शुरू होकर मार्च तक खत्म हो जाती थी।
शिक्षा मंत्री के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच होंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शाम 6 बजे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- कोरोनाकाल में आप लोगों ने जैसे खुद को तैयार किया है वो काबिले तारीफ है। अध्यापक और अभिभावकों के प्रति मैं आभारी हूं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/380zFMl
No comments