एक बार फिर like से ज्यादा dislike किया गया मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क (भोपाल) 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' एक बार फिर लाइक से ज्यादा डिसलाइक किया गया। दरअसल, पहले भी कई बार यूट्यूब के दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में नापसंद किया है। कई बार तो नौबत यहां तक आ गई कि पीएमओ ऑफिस ने लाइक और डिसलाइक आप्शन को ही हटा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे ज्यादा तवज्जों नहीं मिली।
खबर लिखे जाने के वक्त रविवार शाम तक PMO India यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी का जो लाइव वीडियो गया था, उस पर 2.6 हजार लाइक और करीब 4.6 हजार डिसलाइक थे। यानी लाइक से 100 फीसदी ज्यादा डिसलाइक। व्यूज भी महज लगभग 37 हजार हैं।
वहीं पीएम मोदी के ऑफिशियल चैनल पर मन की बात लाइव स्ट्रीमिंग के 1 लाख 67 हजार व्यू थे। 12 हजार लाइक और इससे ज्यादा 15 हजार डिसलाइक।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KHmNBY
No comments