Breaking News

LIVE: पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के 72 वें संस्करण में देशवासियों को कर रहे हैं संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चर्चित रेडिया कार्यक्रम मन की बात से देशवासियों को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। ये इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कृषि कानून को लेकर किसानों के हित में बात कर सकते हैं। पिछले करीब एक महीने से दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कृषि कानूनों और इससे जुड़े मुद्दों पर बात कर सकते हैं। हालांकि किसान संगठन पहले इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह चुके हैं। 

हालांकि किसान संगठन पहले इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह चुके हैं। आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर मन की बात कार्यक्रम को लेकर विरोध जताएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं। इस वर्ष भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान रही। ऐसे में वर्ष के इस आखिरी मन की बात कार्यक्रम में कोरोना को लेकर कई चर्चाएं होने की बात कही जा रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat program live updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37O3nEr

No comments