हादसा: गाजियाबाद में एक श्मशान घाट की छत गिरी, 18 लोगों की मौत, कई घायल
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक श्मशान घाट में छत गिर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 38 लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब मुरादनगर के फल कारोबारी जयराम के रिश्तेदार उनका अंतिम संस्कार करने आए थे। बारिश की वजह से 40 से अधिक लोग गेट से सटी गैलरी में खड़े थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। तस्वीरों से पता चल रहा है कि लेंटर का साइज काफी बड़ा है। इस वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है ढाई माह पहले ही यहां गैलरी बनाई गई थी। लोगों का आरोप है कि गैलरी बनाने में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हुआ था। मौके पर मौजूद जयराम के पोते देवेंद्र ने बताया कि उसके दादा का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। बाकी लोग दूर खड़े होकर देख रहे थे। इसी दौरान छत गिर गई। इससे वहां खड़े सभी लोग दब गए। देवेंद्र ने बताया कि हादसे में उनके चाचा की भी मौत हो गई है। एक चचेरा भाई मलबे के नीचे दबा हुआ है। हादसे में उनके पिता भी घायल हो गए।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/354yxFD
No comments