कोविड-19 के वैश्विक स्तर पर मामले 1.4 करोड़ से ज्यादा : जॉन्स हॉपकिंस
वाशिंगटन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं दुनिया में अब तक 6.15 लाख से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि बुधवार की सुबह तक दुनिया में कुल मामलों की संख्या 1,48,98,145 और मृत्यू संख्या बढ़कर 6,15,462 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में अमेरिका अब भी सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 38,99,072 मामले और 1,41,992 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।
21,59,654 संक्रमण के मामलों और 81,487 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमणों की संख्या (11,55,354) के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। इसके बाद रूस (7,82,040), दक्षिण अफ्रीका (3,81,798), पेरू (3,62,087), मैक्सिको (3,56,255), चिली (3,34,683), ब्रिटेन (2,97,389), ईरान (2,78,827), स्पेन (2,66,194), पाकिस्तान (2,66,096), सऊदी अरब (2,55,825), इटली (2,44,752), तुर्की (2,21,500), फ्रांस (2,14,607), बांग्लादेश (2,10,510), कोलम्बिया (2,04,005), जर्मनी (2,03,717), अर्जेंटीना (1,36,118), कनाडा (1,13,473) और कतर (1,07,430) हैं।
10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (45,507), मेक्सिको (40,400), इटली (35,073), फ्रांस (30,168), स्पेन (28,424), भारत (28,084), ईरान (14,634), पेरू (13,579) और रूस (12,561) हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39m4ryC
No comments