Breaking News

हैक के चलते हटाए जाने के बाद गूगल सर्च में ट्विटर कैरॉसेल की वापसी

सैन फ्रांसिस्को , 22 जुलाई (आईएएनएस)। गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट में ट्विटर कैरॉसेल को फिर से बहाल किया है, जिसे पिछले सप्ताहांत इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट द्वारा अनुभव किए गए बड़े पैमाने पर क्रिप्टोकरेंसी हैक के बाद हटा दिया गया था।

ट्विटर पर हुए इस घोटाले से कम से कम 130 नामी हस्तियों के अकांउट प्रभावित हुए थे और इसी के चलते गूगल सर्च रिजल्ट पेज में से ट्विटर कैरॉसेल को पूरी तरह से हटा दिया गया था।

ट्विटर ने बाद में कहा कि उनके कुछ नामचीन यूजर्स के साथ जो कुछ भी हुआ, इससे वे बेहद शर्मिदा और निराश हैं और वे इसके लिए माफी भी चाहते हैं। हमलावरों ने उनके यहां के कर्मचारियों को निशाना बनाकर ट्विटर की आतंरिक प्रणालियों या टू-फैक्टर सुरक्षा प्रणाली तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों के ही डेटा का इस्तेमाल किया है।

सर्च इंजन लैंड से गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा था, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ट्विटर के सुरक्षा संबंधी मुद्दे को देखते हुए हमने अस्थायी रूप से सर्च से ट्विटर कैरॉसेल को हटा दिया है। इसे पुन: बहाल करने के लिए सावधानीपूर्वक इसकी समीक्षा की जाएगी।

इसके बाद ट्विटर के सर्च कैरॉसेल बॉक्स को सभी अकांउट में से हटा दिया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Twitter carousel returns to Google search after being removed due to hack
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZMLTUY

No comments