Breaking News

पुण्यतिथि: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, इन नेताओं में भी किया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी (रविवार) पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को वाजपेयी ने 93 साल की आयु में दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा।

पीएम मोदी का ट्वीट

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Former Prime Minister of India Atal Bihari Vajpayee's death anniversary today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3g0mufs

No comments