Breaking News

पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोरोना से संक्रमित

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 18 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

जेल की क्षमता 802 कैदियों की है, लेकिन 946 कैदी यहां रह रहे हैं।

पीलीभीत जिला जेल के अधीक्षक अनूप मन्मव शास्त्री के अनुसार, जिला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम ने जेल परिसर का दौरा किया और नमूनों की जांच की जिसके बाद 105 कैदी कोरानावायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से लक्षण वाले 19 कैदियों को एल एच आयुर्वेदिक कॉलेज में एल 1 सुविधा में शिफ्ट किया गया है।

शास्त्री ने कहा कि संक्रमित कैदियों में से दो कैदियों को तीन दिन पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया था, जबकि शेष 84 बिना लक्षण वाले कैदियों को जिला जेल परिसर के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां उन्हें उचित चिकित्सा मिलेगी।

इससे पहले, जेल प्रशासन ने 7 सितंबर को 100 कैदियों के नमूने की जांच की व्यवस्था की थी। इनमें से 10 सितंबर को 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
105 prisoners in Pilibhit jail infected with Corona
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hFejWz

No comments