Breaking News

रेलवे करेगा 15 दिसंबर से 1.4 लाख पदों के लिए परीक्षा आयोजित

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने 1.4 लाख खाली पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू दी है। आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी।

इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

रेलवे के सीईओ वी.के यादव ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने 1.4 लाख खाली पदों के लिए विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पूर्व-कोविड अवधि के दौरान अधिसूचित किए गए थे।

सीईओ ने कहा कि रेलवे को 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं।

यादव ने कहा, इन आवेदनों की जांच पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी।

उन्होंने कहा, रेलवे ने रिक्त पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू करने का फैसला किया है।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Railways to conduct exam for 1.4 lakh posts from December 15
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/334SXfY

No comments