Breaking News

कोविड-19: गुरुग्राम में सामने आए 248 नए मामले, 1 की मौत

गुरुग्राम, 9 सितंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में कोरोनावायरस मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिले में संक्रमण के 258 नए मामले पाए गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

वहीं शहर में कोरोनावायरस से संक्रमित एक और मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। जिले में अब तक कुल 140 लोगों की खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है।

यहां कोविड-19 के कुल 1,760 सक्रिय मामले हैं। वहीं कुल 11,806 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते दिन यानी मंगलवार को भी रिकवरी के बाद 159 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले दस दिनों में कोविड -19 संक्रमण फिर से बढ़ गया है।

गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस के अधिकांश मामले कंटेनमेंट जॉन से दर्ज किए जा रहे हैं।

वर्तमान में गुरुग्राम में 22 कंटेनमेंट जॉन और जिले में इतनी ही संख्या में बफर जोन हैं।

वहीं 21 अगस्त को जिले में 21 दिनों में पहली बार 100 से अधिक ताजा मामले दर्ज किए गए थे।

तब से 30 अगस्त से 8 सितंबर के बीच पिछले दस दिनों में करीब 1,900 लोगों का कोविड रिपोर्ट प़ॉजीटिव आया है।

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन का सुझाव दिया है।

गुरुग्राम के सीएमओ विरेंद्र यादव ने कहा, यह देखा गया है कि 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज अगर स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक दिशानिदेशरें का पालन करते हैं, तो वह इस संक्रमण से उबर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, जिला प्रशासन ने पहले से ही एक अलग मेडिकल टीम का गठन किया है जो हर मरीज को प्रतिदिन फोन करेगी और उनकी प्रगति रिपोर्ट दर्ज करेगी। जरूरत पड़ने पर टीम उन्हें चिकित्सा सहायता देने के लिए भी जाएगी।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: 248 new cases surfaced in Gurugram, 1 dead
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2FevYqC

No comments