इजराइल: कोविड-19 मामलों की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज
यरूसेलम, 9 सितंबर (आईएएनएस)। इजराइल में कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 3,590 मामले दर्ज हुए। इसके बाद यहां मंगलवार तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,37,565 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 14 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,040 हो गई है। हालांकि गंभीर हालत वाले रोगियों की संख्या 470 से घटकर 454 हो गई है। इनमें से 143 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 1,548 मरीज ठीक हुए, जिससे बीमारी से उबर चुके कुल मरीजों का आंकड़ा अब 1,07,003 हो गया है। अब यहां 29,222 सक्रिय मामले हैं।
इससे पहले मंगलवार को ही इजराइल ने कोरोनावायरस संक्रमणों में वृद्धि को देखते हुए दर्जनों शहरों में आंशिक लॉकडाउन समेत कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, इन नए प्रतिबंधों को एक विशेष मंत्री समिति द्वारा अप्रूव किया गया है। इन्हें इजरायल के 40 शहरों और कस्बों पर लागू किया गया है।
7 दिन के लिए किए गए इस आंशिक लॉकडाउन के तहत शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। साथ ही स्कूल और किंडरगार्टन बंद रहेंगे।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3m70jIv
No comments