Breaking News

कोविड-19 : भारत में कुल मामले 61 लाख के पार

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 70,589 नए मामले और इससे 776 नई मौतें हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

इसके साथ ही देश में अब संक्रमितों की संख्या 61,45,291 हो गई है। इसमें से 9,47,576 लोग सक्रिय हैं और 51,01,397 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

भारत में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब 96,318 पहुंच गई है।

17 जुलाई को भारत में कोरोनावायरस के कुल 10 लाख मामले थे जो 7 अगस्त को बढ़ कर 20 लाख हो गए। 23 अगस्त तक इसमें 10 लाख और जुड़ गए और 5 सितंबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख हो गई।

सिर्फ 11 दिन में 10 लाख और लोग संक्रमित हो गए और कुल संख्या बढ़ कर 50 लाख हो गई। 13 दिन बाद संख्या 61 लाख हो गई।

देश में रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत है जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृत्य दर भी घट कर 1.57 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल 13,39,232 मामले दर्ज हो चुके हैं और 35,571 मौतें हुई हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार को 11,42,811 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,31,10,041 हो गई है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Total cases in India exceeded 61 lakhs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n0UH3e

No comments