Breaking News

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.70 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 891,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 27,002,224 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 882,053 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 6,300,431 मामलों और 189,206 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में शीर्ष पर है।

वहीं, 4,204,613 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों के संदर्भ में ब्राजील तीसरे (4,147,794) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,027,334), पेरू (689,977), कोलंबिया (666,521), दक्षिण अफ्रीका (639,362), मेक्सिको (637,509), स्पेन (525,549), अर्जेंटीना (488,007), चिली (424,274), ईरान (388,810), फ्रांस (367,174), ब्रिटेन (352,451), बांग्लादेश (327,359), सऊदी अरब (321,456), पाकिस्तान (298,903), तुर्की (281,509), इटली (278,784), इराक (264,684), जर्मनी (253,626), फिलीपींस (238,727), इंडोनेशिया (196,989), यूक्रेन(141,424), कनाडा (134,295), इजरायल (133,975), बोलीविया (120,769), कतर (120,348), इक्वाडोर (110,092), कजाकिस्तान (106,361) और मिस्र (100,041) हैं।

वहीं, 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (126,960), मेक्सिको (67,781), ब्रिटेन (41,643), इटली (35,553), फ्रांस (30,732), पेरू (29,838), स्पेन (29,516), ईरान (22,410), कोलंबिया (21,412), रूस (17,818), दक्षिण अफ्रीका (15,004), चिली (11,652) और अर्जेटीना (10,129) हैं।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona cases worldwide cross 27 million: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/326fOII

No comments