अवध के अंतिम नवाब के परपोते का कोरोना से निधन
लखनऊ, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। अवध के अंतिम शासक नवाब वाजिद अली शाह के परपोते प्रिंस कौकब कदर साजाद अली मिर्जा का निधन हो गया है।
रविवार शाम कोलकाता में उनका निधन हो गया।
वह वाजिद अली शाह और बेगम हजरत महल के परपोते थे।
उनके परिवार ने कहा कि 87 वर्षीय मिर्जा एक सप्ताह पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
उनके परिवार में पत्नी, दो बेटों और चार बेटियां हैं।
वह कोलकाता के मटिआबुर्ज में सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी भी थे, जहां उनके परदादा नवाब वाजिद अली शाह की कब्र है।
प्रिंस मिर्जा ने वाजिद अली शाह के साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उर्दू में डॉक्टरेट किया था।
उन्होंने उसी विश्वविद्यालय में अध्यापन का काम किया और 1993 में उर्दू के प्रोफेसर के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
प्रिंस मिर्जा बिलियर्डस एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया, वेस्ट बंगाल बिलियडर्स एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश बिलियर्डस एंड स्नूकर एसोसिएशन के संस्थापक सचिव थे।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hoocrr
No comments