हमें प्रत्येक एएफसी एशियन कप में खेलने की जरूरत : गौरमांगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान गौरमांगी सिंह ने कहा है कि टीम को हर बार एएफसी एशियन कप में हिस्सा लेने की कोशिश करते रहने की जरूरत है। गौरमांगी ने एआईएफएफ टीवी से 27 साल के अंतराल के बाद क्वालीफिकेशन के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सही रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा, 2011 के एशियन कप ने हमें यह महसूस कराया कि हम इसे कर सकते हैं। उन बड़ी टीमों को हराया। विश्वास, सब कुछ उच्च स्तर पर था।
पूर्व कप्तान ने कहा, विश्व कप एक दीर्घकालिक परियोजना है लेकिन मुझे लगता है कि हम अब सही रास्ते पर हैं। हमें ध्यान केंद्रित करना होगा, एएफसी एशियन कप में हर चार साल में भाग लेने की कोशिश करनी होगी और शीर्ष दस टीमों के बीच प्रयास करना होगा। 34 वर्षीय गौरमांगी ने कहा, यह हमारा तत्काल लक्ष्य होना चाहिए जिसे हम हासिल कर सकते हैं। विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़नी तय है। इसलिए मौका और बढ़ने वाला है। हमें कड़ी मेहनत करते रहना होगा और एशिया में शीर्ष दस में रहना होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2F9sBBv
No comments