Breaking News

इजरायली अधिकारियों ने यूएई, बहरीन के साथ शांति समझौते का स्वागत किया

यरुशेलम, 16 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल के रक्षा मंत्री और वैकल्पिक प्रधानमंत्री बेनी गैंटज ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ हाल ही में किए गए शांति समझौते की सराहना की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए किए गए समारोह को लेकर गैंटज ने ट्वीट किया, यह देश के लिए किसी उत्सव के दिन से कम नहीं है।

इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अशकेनाजी ने ट्वीट किया, यह इजराइल, यूएई, बहरीन और पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है।

एशकेनाजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी भूमिका के लिए भी धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्य पूर्व में एक नई वास्तविकता बनाने के लिए आपका धन्यवाद।

इससे पहले मंगलवार को यूएई और बहरीन के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए इजरायल ने वाशिंगटन में दो अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

इससे पहले केवल दो अरब देशों मिस्र और जॉर्डन ने ही इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Israeli officials welcome peace deal with UAE, Bahrain
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RshqXc

No comments