Breaking News

PM Yoshihide Suga: जापान के नए प्रधानमंत्री बने योशिहिदे सुगा, करीब 8 साल बाद नया नेता बना पीएम

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। योशोहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। करीब आठ साल बाद प्रधानमंत्री पद के लिए जापानी संसद ने कोई नया नेता चुना है। एक किसान के बेटे सुगा ने खुद से राजनीति में अपने लिए राह बनाई है। 71 वर्षीय सुगा ने शिंजो आबे का स्थान लिया है। आबे ने खराब स्वास्थ्य के कारण अपने पद से स्तीफा दे दिया था।

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा को सोमवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नया नेता चुना गया। उन्होंने निवर्तमान प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुगा को डायट (संसद) के दोनों सदनों से पार्टी सदस्यों और स्थानीय प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक में चुना गया। बैठक में मौजूद 394 डायट सदस्यों ने वोट डाला। देश के 47 प्रीफेक्चरल चैप्टर में से प्रत्येक के तीन प्रतिनिधियों द्वारा कुल 141 वोट दिए गए।

सुगा के अलावा, दो अन्य उम्मीदवारों में पूर्व रक्षा मंत्री शीगेरू इशिबा (63) और एलडीपी के नीति प्रमुख फुमियो किशिदा (63) थे। सामान्य परिस्थितियों में एलडीपी के शीर्ष नेता को पार्टी से संबंधित डायट सदस्यों और रैंक-फाइल सदस्यों द्वारा चुना जाता है। हालांकि, कोरोना महामारी और आबे के कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने के कारण एलडीपी ने प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला किया।

28 अगस्त को जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे ने अपनी पुरानी बीमारी का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तब तक सत्ता में रहेंगे, जब तक कि उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yoshihide Suga became new prime minister of Japan country’s first new leader in nearly eight years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32xkDuQ

No comments