Breaking News

नेपाल: प्रधानमंत्री केपी ओली ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ काम करते रहेंगे

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी. शर्मा ओली ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, दोनों पड़ोसी देश संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

ट्विटर पर ओली ने कहा, आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। उन्होंने लिखा, हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार आमने-सामने की बैठक मई 2019 में नई दिल्ली में हुई थी। इस साल जनवरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोदी और ओली ने जोगबनी-विराटनगर में दूसरे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया था। यह चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार बिंदु है। यह नेपाल सीमा पर दूसरा आईसीपी था। पहला आईसीपी 2018 में बनाया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nepal's Prime Minister congratulates Modi on his birthday
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33DBw6u

No comments