Breaking News

निट्टो ने एटीपी फाइनल्स के साथ करार आगे बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) और निट्टो डेनको कॉर्पोरेशन (निट्टो) ने एक दूसरे के साथ जारी करार को पांच साल और आगे बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। इस करार के तहत निट्टो का अब 2025 तक एटीपी के साथ करारी जारी रहेगा। करार के बाद निट्टो अब एटीपी फाइनल्स का टाइटल पार्टनर बना रहेगा। इसके अलावा इटली टेनिस महासंघ (एफआईटी) के साथ भी उसका करार जारी रहेगा।

एटीपी के चेयरमैन एंद्री गुआंडेजी ने कहा, अगले पांच साल के लिए निट्टो के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने पर हमें गर्व है। निट्टो वैश्विक उद्योग के अग्रणी हैं और तीन साल पहले हमारी साझेदारी शुरू होने के बाद से हमारे सीजन-एंड इवेंट की प्रायोजन पूरी तरह से ग्रहण कर चुके हैं। एटीपी फाइनल्स विश्व का सबसे बड़ा इंडोर टेनिस टूर्नामेंट है। इसमें विश्व एकल रैंकिंग के शीर्ष आठ टेनिस खिलाड़ी भाग लेते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nitto extends agreement with ATP Finals
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3isV1ow

No comments