Breaking News

Education Policy 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आज, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (7 सितंबर) सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी संबोधन होगा। उच्च शिक्षा के बदलाव में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy 2020) की भूमिका विषय पर इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। राज्यपालों के इस सम्मेलन में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के 34 वर्षों के बाद घोषित किया गया। NEP-2020 को स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर दोनों में बड़े सुधारों के लिए लाया गया है। केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत को न्यायसम्मत और जागरूक समाज बनाने का प्रयास किया गया है। यह ऐसी भारत-केंद्रित शिक्षा प्रणाली की परिकल्पना है जो भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने में सीधा योगदान देगी।

केंद्र सरकार के मुताबिक, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश की शिक्षा प्रणाली में आदर्श बदलाव लाएगी और प्रधानमंत्री द्वारा सोचे गए एक नए आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सक्षम और सुदृढ़ शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगी। देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पहलुओं पर कई वेबिनार, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस और कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्मेलन आयोजित किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM Modi Live conference on National Education Policy 2020 transformational impact India knowledge hub
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QYbNQt

No comments