ENG VS AUS: तीसरा टी-20 मैच आज, इंग्लैंड की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'क्लीनस्वीप' पर
डिजिटल डेस्क, साउथैंप्टन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज तीसरा और आखिरी मैच आज साउथैंप्टन में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगा। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चौथी टी-20 सीरीज जीती है। अब इंग्लैंड की नजर तीसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'क्लीनस्वीप' करने पर होगी।
जोस बटलर तीसरे टी-20 मैच से बाहर
मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर तीसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि बटलर अपने परिवार से जुड़ने के लिए रविवार शाम को खत्म हुए दूसरे टी-20 मैच के बाद बायो बबल से बाहर चले गए हैं।
बटलर ने दूसरे टी-20 मैच में 77 रन बनाए थे
बटलर ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। इस पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ईसीबी ने बयान में कहा, बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं। टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी।
हेड टू हेड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 18 टी-20 मैच हुए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 8 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक 8 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने 4 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 2 जीता है, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 6 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4 में हारा और 2 ड्रॉ रही थीं।
दोनों टीमें
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरिडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनिएल सेम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lZkOqD
No comments