Breaking News

भारत में कोविड-19 से 1 लाख से अधिक मौत, कुल मामले 64 लाख के पार

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं देश में सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या शनिवार को 64 लाख के पार पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली।

देश में पहली बार मामला दर्ज होने के बाद इस निशान को पार करने में मात्र 204 दिन लगे। गौरतलब है कि 13 मार्च को एक 76 वर्षीय व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जो देश में कोरोना से हुई मौत का पहला ममाला था।

नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में 79,476 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में और 1,069 मौत दर्ज की गईं। इनके साथ देश में मृत्यु की संख्या 1,00,842 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 तक बढ़ गई। इससे ठीक एक महीने पहले भारत में 67,376 मौतें दर्ज की गई थीं।

दर्ज किए गए कुल मामलों में वर्तमान में 9,44,996 मामले सक्रिय हैं, वहीं 54,27,706 को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 83.84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत पर आ गई है।

महाराष्ट्र कुल 14,16,513 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, इसमें 37,480 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में 11,32,675 सैंपल के टेस्ट किए गए, अब तक कुल 7,78,50,403 सैंपल की जांच हो चुकी है।

एमएनएस/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
More than 1 lakh deaths due to Kovid-19 in India, total cases exceeded 64 lakhs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36pfwPX

No comments