Breaking News

भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 63 लाख के पार

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 86,821 नए कोरोनावायरस मामलों और 1,181 मौतों के साथ गुरुवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 63,12,584 हो गए।

दर्ज किए गए कुल मामलों में से 9,40,705 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, वहीं 52,73,201 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 98,678 लोगों ने वायरल बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 83.53 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र कुल 13,84,446 मामलों के साथ सबसे अधिक खराब स्थिति वाला राज्य है, इसमें 36,662 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार को एक ही दिन में 14,23,052 सैंपल्स का टेस्ट किया, जिनके साथ कुल 7,56,19,781 सैंपल्स की जांच अब तक हो चुकी है।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 infection cases cross 63 lakhs in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3l3xhZe

No comments