Breaking News

भारत में सामने आए कोविड-19 के 63 हजार नए मामले

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में बुधवार को कुल कोविड मामले 72,39,389 हो गए।

गौरतलब है कि मंगलवार को दर्ज किए गए कोविड के 55,342 नए मामलों से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमण की संख्या कम आने की उम्मीद जताई थी। हालांकि झटका तब लगा, जब आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में मरीजों के पुन: संक्रमित होने के तीन मामले सामने आए हैं। ये मामले दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में देखे गए हैं।

पिछले 24 घंटों में भारत में और 730 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,10,586 तक पहुंच गई है।

दर्ज किए गए कुल मामलों में से वर्तमान में 8,26,876 सक्रिय मामले हैं, वहीं 63,01,927 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 87.05 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

देश में अधिकतम मामले वाले तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं। महाराष्ट्र में 40,701 मौतों सहित कुल 15,43,837 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब दो महीने बाद मंगलवार को दैनिक मामले 60,000 से नीचे गए थे। लगातार पांचवें दिन, सक्रिय मामले 9 लाख से नीचे रहे। वहीं संक्रमण से हुई मौतों की संख्या लगातार 10 दिनों से 1,000 के नीचे बनी हुई है। भारत में सर्वाधिक मामले 17 सितंबर को दर्ज किए गए थे, जो 97,894 थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को एक ही दिन में 11,45,015 नमूनों का परीक्षण किया, जिनके साथ अब तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जांच हो गई है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
63 thousand new cases of Kovid-19 found in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ItWrCc

No comments