ट्रंप चुनाव के बाद पुन: लागू करेंगे कोविड-19 राहत बिल
वाशिंगटन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोविड -19 राहत बिल पर बातचीत खत्म कर रहे हैं और वह चुनाव के बाद ही इस पर वार्ता फिर से शुरू करेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल से बाहर आने के एक दिन बाद उन्होंने ट्वीट किया, मेरे जीतने के तुरंत बाद, हम एक प्रमुख प्रोत्साहन बिल (स्टीम्यूलस बिल) पारित करेंगे, जो मेहनती अमेरिकियों के लिए होगा।
डेमोक्रेटिक स्पीकर नैन्सी पेलोसी और ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन के बीच बजट को लेकर वार्ता चल रही थी।
ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिर गए।
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं महामारी से पेंटागन के सैन्य अधिकारी, व्हाइट हाउस के कर्मचारी और रिपब्लिकन सीनेटर भी इससे प्रभावित हुए हैं।
दोनों पार्टी के सांसदों को 3 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले कोविड-19 राहत बिल के दूसरे राउंड के लागू होने की उम्मीद थी, लेकिन ट्रंप के ट्वीट ने सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nmYk3v
No comments