2021 विधानसभा चुनाव में पलानीस्वामी ही होंगे सीएम पद के लिए चेहरा
चेन्नई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बुधवार को घोषणा की है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ही 2021 विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम द्वारा पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा की गई।
पन्नीरसेल्वम की मांग को स्वीकार करते हुए पार्टी ने पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की स्थापना की भी घोषणा की है।
स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा पार्टी के संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने की।
स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य हैं : डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, एस.पी. वेलुमणि, पी. थंगमणि, सी.वी. शनमुगम, डी. जयकुमार, आर. कामराज, मनोज पांडियन, जे.सी.डी. प्रभाकर, पी.मोहन, गोपालकृष्णन और मणिकम।
घोषणा का स्वागत करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी में मुख्यालय में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।
पार्टी की कार्यकारी समिति की हालिया बैठक में, 2021 विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा का मुद्दा उठाया गया था।
पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच जुबानीजंग भी हुई थी।
पन्नीरसेल्वम की मांग रही है कि पहले के समझौते के अनुसार पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया जाए।
इतने वर्षो में पलानीस्वामी स्टीयरिंग समिति के लिए सहमत नहीं थे और पन्नीरसेल्वम चुप रहे।
पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद, उप समन्वयक के.पी. मुनुसामी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा 7 अक्टूबर को पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी द्वारा की जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, मौजूदा धड़े में कोई बदलाव नहीं होगा। यथास्थिति यही रहेगी। पलानीस्वामी की अगुवाई में पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि पन्नीरसेल्वम पार्टी के समन्वयक बने रहेंगे।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ixpRM0
No comments