ओलंपिक 2021 में विदेशी दर्शकों को देखने की उम्मीद कर रहा हूं : बाक
डिजिटल डेस्क, लुसाने (स्विटजरलैंड)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि समिति यह मानकर चल रही है कि 2021 के टोक्यो ओलम्पिक में अंतर्राष्ट्रीय दर्शक भी आएंगे। बाक ने आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक के बाद कहा, हम इस आधार पर काम कर रहे हैं ताकि अंतर्राष्ट्रीय दर्शक हों क्योंकि हमें उम्मीद है कि इस महाआयोजन के लिए विदेशों से लोग जापान पहुंचेंगे।
उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि स्टेडियम दर्शकों से पूरा भरा होगा, स्टेडियम की क्षमता के अनुसार दर्शक होंगे या ओलम्पिक के दौरान सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए दर्शक होंगे। बाक ने कहा, हम यह नहीं जानते हैं कि क्या हम पूर्ण क्षमता के हिसाब से स्टेडियम को भर सकते हैं या अन्य उपायों को लागू करना होगा। हमने पिछले कुछ हफ्तों में जापान में कुछ लीगों में दर्शकों की अच्छी संख्या के साथ बहुत उत्साहजनक शुरुआआत देखी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I6lI57
No comments