उप्र : सड़क दुर्घटना में 5 की मौत
देवरिया, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
दुर्घटना सलेमपुर-लार रोड पर सोमवार रात को हुई।
स्टेशन ऑफिसर टी.जे. सिंह के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर एक स्कूटी, मोटरसाइकिल और एक एसयूवी क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
उन्होंने कहा, छह लोगों को पास में पड़ा पाया गया और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक को गंभीर चोटों के साथ भर्ती कराया गया है।
मृतकों में तीन की पहचान राजन सिंह, प्रमोद यादव और प्रिंस तिवारी के रूप में हुई है।
बाकी दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ixshuc
No comments