Breaking News

न्यूयॉर्क के रेड जोन में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे

न्यूयॉर्क, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क जो कभी कोरोनावायरस का केंद्र था और जहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा थी, वहां अब ये दर घट कर 5 प्रतिशत के नीचे रह गई है। न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने ये जानकारी दी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की जांच के बाद पाया गया कि न्यूयॉर्क के रेड जोन में संक्रमण की दर 4.84 फीसदी है। इससे पहले मंगलवार को ये दर 6.2 प्रतिशत थी।

गवर्नर के मुताबिक, बुधवार को ही न्यूयॉर्क में पूरे राज्य की पॉजिटिविटी रेट रेड जोन को छोड़ कर 0.99 फीसदी थी।

बता दें कि न्यूयॉर्क राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामले 4484,000 दर्ज किए गए, जिसमें सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी में 257,000 मामले सामने आए थे। राज्य में कुल मौतों की संख्या 32,935 है।

पूरे अमेरिका की बात करें तो यहां शुक्रवार सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरानावायरस के 7,977,097 मामले दर्ज हो चुके हैं और 217,754 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New York's red zone positivity rate below 5 percent
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lOKIMQ

No comments